जीएल बजाज संस्थान में शैक्षणिक श्रेष्ठता में बना अव्वल

जीएल बजाज संस्थान ग्रेटर नोएडा ने विषम समेस्टर परीक्षा परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी श्रेष्ठता साबित किया है;

Update: 2018-03-28 16:03 GMT

ग्रेटर नोएडा। जीएल बजाज संस्थान ग्रेटर नोएडा ने विषम समेस्टर परीक्षा परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी श्रेष्ठता साबित किया है। विषम परीक्षा 2017-18 का वर्षवार देखा जाए तो जीएल बजाज संस्थान चतुर्थ वर्ष परीक्षा परिणाम में 97.36 पास प्रतिशत अंक के साथ डॉ. अब्दुल कलाम टेक्निकल विश्वविद्यालय एवं गौतमबुद्ध नगर जनपद में प्रथम स्थान पर है।

तृतीय वर्ष परीक्षा परिणाम में 92.54 पास प्रतिशत परिणाम के साथ विश्वविद्यालय व गौतमबुद्ध नगर जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार द्वितीय वर्ष परीक्षा परिणाम में 87 पास प्रतिशत परिणाम के साथ गौतमबुद्ध नगर जनपद में प्रथम एवं विश्वविद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। प्रथम वर्ष परीक्षा परिणाम में 86.50 पास प्रतिशत के साथ गौतमबुद्ध नगर जनपद में प्रथम एवं विश्वविद्यालय में पांचवा स्थान प्राप्त किया। यह आंकड़े विवि द्वारा जारी नहीं किया गया है, बल्कि एकेटीयू के वेबसाइट पर जारी परीक्षा परिणाम के आधार पर है।

वर्ष 2016-17 में जीएल. बजाज की निम्न तीन छात्राओं ने विभिन्न संकायों में एकेटीयू मेरिट लिस्ट में रजत पदक भी अर्जित किया, जिसमें काव्या गर्ग-कंप्यूटर साइंस, सुगन्धा विश्वास-इन्फोर्मेशन टेक्नॉलॉजी, तनजीम फातिमा-एमबीए. में। जीएल बजाज की इस शैक्षणिक उपलब्धि पर संस्थान के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने बताया कि पिछले वर्षों में संस्थान ने शैक्षणिक श्रेष्ठता बनाये रखा है व इसका श्रेय संस्थान के निदेशक एवं प्राध्यापकों को जाता है। संस्थान के निदेशक डॉ. राजीव अग्रवाल ने बताया कि शैक्षणिक उत्कृष्टता ही छात्रों की प्रगति का आधार होता है, और शैक्षणिक उत्कृष्टता के ही कारण संस्थान ने कै पस प्लेसमेंट में भी निरंतर अपनी श्रेष्ठता साबित की है।

Full View

Tags:    

Similar News