जीजेएम प्रमुख के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज
पुलिस महानिदेशक सुरजीत कार पुरकायस्थ ने सोमवार को दार्जिलिंग शहर के चावक बाजार के उन क्षेत्रों का दौरा किया जहां करीब दो महीने पहले संदिग्ध गोरखालैंड कार्यकर्ताओं ने शक्तिशाली विस्फोट किया था;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-17 23:22 GMT
दार्जिलिंग। पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग के पटलेबास में एक पुलिस उप निरीक्षक (एसआई) की गोली मार कर हत्या के मामले में गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के प्रमुख बिमल गुरुंग और उसके 19 अन्य साथियों के खिलाफ अन्य मामलों के अलावा देशद्रोह के अारोप में भी प्रकरण दर्ज किया गया है।
पुलिस महानिदेशक सुरजीत कार पुरकायस्थ ने सोमवार को दार्जिलिंग शहर के चावक बाजार के उन क्षेत्रों का दौरा किया जहां करीब दो महीने पहले संदिग्ध गोरखालैंड कार्यकर्ताओं ने शक्तिशाली विस्फोट किया था। श्री पुरकायस्थ के इस दौरे के बाद जीजेएम प्रमुख के खिलाफ नये मामले दार्जिलिंग सदर पुलिस थाने में दर्ज किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि लोगों की मदद से दार्जिलिंग में हालात सामान्य हो रहे हैं और पर्यटक फिर से यहां का रुख करने लगे हैं।