बंद के दौरान सागर में हिंसा की आशंका को देखते हुए धारा 144 लागू

अनुसूचित जाति- अनुसूचित जनजाति अधिनियम में बदलाव संबंधित उच्चतम न्यायालय के दिशानिर्देश के विरोध में आज कतिपय संगठनों के भारत बंद;

Update: 2018-04-02 13:25 GMT

भोपाल। अनुसूचित जाति- अनुसूचित जनजाति अधिनियम में बदलाव संबंधित उच्चतम न्यायालय के दिशानिर्देश के विरोध में आज कतिपय संगठनों के भारत बंद के दौरान प्रदेश के सागर जिले में हिंसा की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने एेहतियातन जिला मुख्यालय पर धारा 144 लागू कर दी।

सागर से मिली खबर के मुताबिक जिला मुख्यालय पर एक-दो स्थानों पर बंद समर्थकों द्वारा वाहनों में तोड़फोड़ की गई।

एक स्थान पर प्रदर्शनकारियों ने शराब दुकान बंद कराते हुए वहां जमकर लूटपाट की। शहर के बाजार में एक स्थान पर दुकानें बंद कराने आए प्रदर्शनकारियों और दुकानदारों के बीच विवाद की स्थिति भी बन गई।

प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े, जिसके बाद जिला मुख्यालय पर धारा 144 लागू कर दी गई।

वहीं जबलपुर जिला मुख्यालय पर भी बंद समर्थकों ने शांतिपूर्वक रैली निकाली। जबलपुर में बंद का मिला-जुला असर दिखाई दिया।

 

Tags:    

Similar News