विकास की निरंतरता रखने भाजपा को फिर से दें आशीर्वाद : तोमर

केन्द्रीय मंत्री एवं मध्यप्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि प्रदेश और मुरैना में जो विकास हुआ है वह भरतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार के आने के बाद ही हुआ है;

Update: 2023-11-14 09:07 GMT

मुरैना। केन्द्रीय मंत्री एवं मध्यप्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि प्रदेश और मुरैना में जो विकास हुआ है वह भरतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार के आने के बाद ही हुआ है, इसलिए विकास की निरंतरता जारी रखने के लिए भाजपा को फिर से आशीर्वाद दें।

श्री तोमर ने यह बात आज जिले की विधानसभाओं में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं और रथसभाओं के दौरान मतदाताओं को संबोधित करते हुए कही। श्री तोमर ने आज पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन ने मुरैना जिले के अमिल्हेडा, रूथावली, विण्डवा, विजयगढ़, महुआ, गाड़िया, नगरा मोड़, रजौधा, कोथर, पोरसा, ग्राम जाटई और ग्राम सेंथरा अहीर में मतदाताओं को रथ सभा के माध्यम से संबोधित करते हुए पार्टी प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि 2003 के पहले मध्यप्रदेश को कांग्रेस ने बीमारू राज्य बना रखा था। कांग्रेस का विकास से कोई नाता नहीं रहा। 2003 के बाद जब प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो मध्यप्रदेश विकास की ओर अग्रसर हुआ। वे आज गर्व के साथ कह सकते हैं कि कांग्रेस के 15 महीनों को छोड़ दे तो बीते 18 वर्षों में भाजपा ने प्रदेश को विकसित राज्य बना दिया है।

उन्होंने कहा कि आपके अंबाह क्षेत्र का विकास कमलेश जाटव ने किया है, अम्बाह विधानसभा के कायाकल्प की अनवरत श्रृंखला को बनाये रखने के लिए 17 नवम्बर को कमल के फूल का बटन दबाएं और लोगों को भी प्रेरित करें। भाजपा के प्रत्याशी श्री जाटव को भारी मतों से जीताकर अपना आशीर्वाद दें।

श्री तोमर ने कहा कि मोदी सरकार ने कोरोनाकाल के दौरान हर वर्ग की चिंता करते हुए देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त खाद्यान्न जन-जन को उपलब्ध कराया गया और अब प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सभी गरीब परिवार को मुफ्त राशन के साथ रियायती दर पर दाल, सरसों का तेल एवं चीनी उपलब्ध करवाएंगे। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश का कोई भी परिवार बेघर नहीं रहेगा। इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ ही मुख्यमंत्री जन आवास योजना शुरू करेंगे।

उन्होंने कहा कि भाजपा किसानों को गेहूं की फसल को एमएसपी के ऊपर बोनस प्रदान करके 2,700 रूपए प्रति क्विंटल एवं 3,100 रूपए प्रति क्विंटल पर धान की खरीदी सुनिश्चित करेंगे। गरीब परिवार के सभी छात्रों को 12वीं कक्षा तक मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी, सरकारी स्कूल में मिड-डे मील के साथ अब पौष्टिक नाश्ता भी उपलब्ध कराया जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News