गीता ज्ञान यज्ञ शिविर में उमड़ रही है भीड़ 

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय सेवा  केंद्र पिथौरा द्वारा आयोजित गीता ज्ञान यज्ञ शिविर में आज पांचवे  दिन श्रद्धालुओं  का सैलाब टूट पड़ा;

Update: 2018-03-31 16:58 GMT


 पिथौरा।  प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय सेवा  केंद्र पिथौरा द्वारा आयोजित गीता ज्ञान यज्ञ शिविर में आज पांचवे  दिन श्रद्धालुओं  का सैलाब टूट पड़ा । कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में धर्मप्रेमी  उपस्थित थे मुख्य अथितियों के रूप में नगर के गणमान्य नागरिक   जिसमे मुख्य रूप से श्रीमती किरण अग्रवाल शशिकुमार  डड़सेना , अनूप दीक्षित शिवा  मोहंती और सच्चिदानन्द  उपस्थित थेष कार्यक्रम का कुशल सञ्चालन  एस के नीरज द्वारा किया गया। गीता ज्ञान यज्ञ के इस शिविर में समस्त धर्मावलम्बिओं  को सम्मिलित होने हेतु आह्वान किया गया है !

Tags:    

Similar News