सामूहिक विवाह में रस्मों-रिवाज के साथ विदा हुई कन्याएं
नवयुवक मित्र मंडल नोएडा द्वारा सेक्टर-19 के बारात घर में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-12-16 13:50 GMT
नोएडा। नवयुवक मित्र मंडल नोएडा द्वारा सेक्टर-19 के बारात घर में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। शैलेश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि नवयुवक मित्र मंडल द्वारा पांच जोड़ों का सामूहिक विवाह का आयोजन सेक्टर-19 के बारात घर में पूरी रस्मों-रिवाज के साथ करवाया गया है।
युवा जोड़ों ने खुशी-खुशी एक दूसरे के गले में माला पहनाकर व सात फेरे लेकर नई जीवन की ओर कदम बढ़ाया। इस विवाह में मंडल द्वारा जोड़ों को जरूरत का सामान गहने व अन्य वस्तुएं कन्यादान में दी गई। जिससे नवविवाहित जोड़ें अपने जीवन की नई शुरुआत आसानी से कर सकें। मंच पर आसीन जोड़ों को मंडल के सदस्यों के परिवार जनों के साथ क्षेत्र के कई समाजसेवियों ने भी अपना आर्शिवाद दिया।