लखीसराय में युवती का शव बरामद
बिहार में लखीसराय जिले के नगर थाना क्षेत्र से बुधवार को पुलिस ने एक युवती का शव बरामद किया।;
By : एजेंसी
Update: 2020-05-20 15:41 GMT
लखीसराय। बिहार में लखीसराय जिले के नगर थाना क्षेत्र से बुधवार को पुलिस ने एक युवती का शव बरामद किया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि विद्यापीठ चौक स्थित पुल के नीचे से एक युवती का शव बरामद किया गया है। शव की पहचान गढ़ीविशनपुर गांव निवासी अभिमन्यु सिंह की पुत्री ट्विंकल कुमारी (19) के रूप में की गयी है। मृतक युवती की मां ने बताया कि ट्विंकल की शादी दरभंगा में तय हुई थी। पूर्व तिथि के अनुसार तीन मई को शादी होनी थी लेकिन लॉकडाउन के कारण शादी स्थगित हो गयी थी। मंगलवार की रात खाना खाने के बाद ट्विंकल रोज की तरह अकेले अपने कमरे में सोने चली गई। सुबह जब वह उठी तो ट्विंकल अपने कमरे में नहीं थी।
सूत्रों ने बताया कि शव पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।