बेवफाई में प्रेमिका ने की आत्महत्या आरोपी प्रेमी गिरफ्तार
प्रेमी की बेवफाई से परेशान सॉ टवेयर इंजीनियर युवती ने बुधवार देर रात फांसी लागकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस आरोपी प्रेमी को गिर तार कर लिया है
नोएडा। प्रेमी की बेवफाई से परेशान सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती ने बुधवार देर रात फांसी लागकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस आरोपी प्रेमी को गिर तार कर लिया है। यह कार्यवाही मृतका के पिता अजय कुमार प्रसाद की तहरीर पर की गई। आरोपी अंकुश गडोत्रा पुत्र अविनाश गडोत्रा के विरुद्ध अंतर्गत धारा 306,313,376 के तहत व पिता अविनाश व मां बीना के विरुद्ध अंतर्गत धारा 306 में अभियोग दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि श्वेता सेक्टर -62 स्थित शांति कुंज अपार्टमेंट में अपनी दो सहेलियों के साथ रहती थी। पिता पटना में विद्युत विभाग में कार्यरत है। युवती सेक्टर-62 स्थित एक कंपनी में काम करती थी। इसी कंपनी में अंकित गंगोत्रा नामक युवक भी सा वेयर इंजीनियर है। दोनों के बीच दो साल से प्रेम प्रमंस चल रहा था। बुधवार शाम जब युवती की दोनों सहेलियां कमरे पर लौटी तो कमरा अंदर से बंद था।
मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो युवती का शव पंखे से लटका हुआ था। शव के पास से सुसासड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में युवती ने लिखा है कि उसका दो साल से अंकुश से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के बीच शारिरिक संबंध भी थे।
इस दौरान वह एक बार गर्भवति भी हो गई थी। अब उसे पता चला कि अंकुश अपने परिवार की मर्जी से कहीं और शादी कर रहा है। युवती ने उसे कई बार शादी के लिए मनाने का प्रयास •ाी किया। इसको लेकर वह कई दिनों परेशान थी। जब अंकुश शादी को तैयार नहीं हुआ तो उसने खुदकुशी कर ली। इसको लेकर मÞतका के पिता ने कोतवाली सेक्टर-58 में युवक के खिलाफ तहरीर दी थी।