युवती ने फेसबुक फ्रेंड पर लगाया दुष्कर्म का आरोप
तेईस साल की एक युवती ने अपने फेसबुक फ्रेंड पर उसके साथ कई बार दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। यह जानकारी शुक्रवार को पुलिस ने दी;
गुरुग्राम। तेईस साल की एक युवती ने अपने फेसबुक फ्रेंड पर उसके साथ कई बार दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। यह जानकारी शुक्रवार को पुलिस ने दी। युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी राहुल से नेटवर्किं ग सोशल साइट के जरिए डेढ़ साल पहले उसकी दोस्ती हुई थी।
युवती ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा, "अप्रैल में आरोपी उसको अपने दोस्त के घर ले गया और वहां कोल्ड ड्रिक में नशीली दवा मिलाकर पिलाने के बाद उसके साथ दुष्कर्म किया। उसने मेरी नंगी वीडियो क्लिप भी बनाई और उस क्लिप को लेकर मेरा भयादोहन और यौन उत्पीड़न किया।"
युवती हरियाणा के रेवाड़ी जिले की रहने वाली है और फिलहाल वह गुरुग्राम के सेक्टर-5 में रहती है।
पुलिस ने बताया कि पलवल के नांगला जाट के रहने वाले राहुल की गुरुग्राम में इस युवती से कई बार मुलाकात हुई।
पुलिस के पीआरओ रविंदर कुमार ने कहा, "हमने राहुल के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है और जल्द की उसकी गिरफ्तारी की जाएगी"