मेट्रो के अंदर से युवती का पर्स चोरी, एटीएम कार्ड से निकले 13 हजार रुपए 

मेट्रो ट्रेन के अंदर से मंगलवार दोपहर एक युवती का पर्स चोरी हो गया। चोर ने पर्स में मौजूद एटीएम कार्ड से 13 हजार रुपए खाते से निकाल लिए;

Update: 2017-07-06 13:58 GMT

नोएडा। मेट्रो ट्रेन के अंदर से मंगलवार दोपहर एक युवती का पर्स चोरी हो गया। चोर ने पर्स में मौजूद एटीएम कार्ड से 13 हजार रुपए खाते से निकाल लिए।

घटना के समय युवती से मेट्रो से सेक्टर 16 लौट रही थी। पीड़िता ने घटना की शिकायत कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस से की है।

पुलिस के मुताबिक राजस्थान की रहने वाली ज्योति गोयल सेक्टर-20 में किराए पर रहती हैं। वह मंगलवार दोपहर दिल्ली रिठाला से सेक्टर-16 मेट्रो स्टेशन आईं थी।

युवती ने बताया कि जब वह सेक्टर-16 मेट्रो स्टेशन पर ऊतरीं तब उन्हें पर्स चोरी होने का पता चला।

पर्स में 1 हजार रुपए, एटीएम कार्ड और मेट्रो कार्ड था। उन्होंने बताया कि एटीएम कार्ड के कवर पर पिन कोड भी लिखा हुआ था। 

Tags:    

Similar News