जौनपुर में बोलेरो की चपेट में आने से बालिका की मौत
उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के शाहगंज कस्बे में आज तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आने से बालिका की मौत
By : एजेंसी
Update: 2019-08-30 16:56 GMT
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के शाहगंज कस्बे में आज तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आने से बालिका की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक बिहार के रोहतास जिले के डेहरी आनसोन निवासी अमित सोनी की पांच वर्षीय पुत्री आरोही अपनी मां पूजा के साथ ननिहाल कोरवलिया (भादी) गांव निवासी काशी सोनी के घर रहती थी। आज सुबह आरोही मां पूजा के साथ सब्जी खरीदने बाजार जा रही थी ।
गैस एजेंसी के पास सड़क पार करते समय तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
हादसे के बाद चालक फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।