नोएडा में युवती ने पीजी में लगाया फंदा, गाजियाबाद के फ्लैट में मिली प्रेमी की लाश

नोएडा की एक पीजी के अंदर एक युवती ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली;

Update: 2024-02-16 04:08 GMT

नोएडा। नोएडा की एक पीजी के अंदर एक युवती ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। दूसरी ओर उसके कथित प्रेमी का शव भी गाजियाबाद के एक फ्लैट में मिला। उसने भी फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों जिलों की पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक मूल रूप से मथुरा निवासी शालिनी त्रिपाठी (24) नोएडा की एक कंपनी में एचआर थी। जांच में पता चला कि युवती की अमन से दोस्ती थी। अमन मथुरा का रहने वाला है। दोनों के बीच अनबन चल रही थी।

परिजनों ने एक प्रार्थना पत्र देते हुए अमन पर उनकी पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में धारा-302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। नोएडा पुलिस ने जब अमन के संबंध में जानकारी की तो पता चला कि वह मथुरा का मूल निवासी है। गाजियाबाद में रह रहा था। उसने गाजियाबाद की लैंड क्राफ्ट सोसाइटी में अपने रूम में फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।

इस संबंध में कवि नगर थाना पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है। अमन गाजियाबाद में बीटेक का स्टूडेंट था। पुलिस के मुताबिक वेलेंटाइन डे की रात में थाना सेक्टर-58 को सूचना मिली की एक युवती को सेक्टर-62 स्थित फोर्टिस अस्पताल लाया गया, जिसे चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस ने उसकी रूम पार्टनर और अन्य सहेलियों से पूछताछ की तो पता चला कि मृतका और अमन दोनों मथुरा के रहने वाले हैं। दोनों एक दूसरे को चार-पांच वर्षों से जानते थे। दोनों के बीच कुछ अनबन चल रही थी।

Full View

Tags:    

Similar News