भील जाति के लडके से प्रेम करने पर युवती की बेहरमी से पिटाई
मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले में भीलाला जनजाति की लडकी को भील जनजाति के लडके से प्रेम करने पर परिवार के पुरूषों द्वारा पीटे जाने का मामला प्रकाश में आया है;
आलिराजपुर। मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले में भीलाला जनजाति की लडकी को भील जनजाति के लडके से प्रेम करने पर परिवार के पुरूषों द्वारा पीटे जाने का मामला प्रकाश में आया है।
इस संबंध में एक विडियों के वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई। विडियों में लड़की स्वयं को बचाने की गुहार लगा रही है। इस दौरान पीडित बचने के लिये कुछ लोग रूके भी लेकिन बाद में बिना मदद के आगे बढ गए।
आलिराजपुर के पुलिस कप्तान विपुल श्रीवास्तव ने बताया की मामले में लडकी के पिता की शिकायत के आधार पर चार लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। मामला 30 अगस्त का और जिले के टीमाची गांव का है।
इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरप्तार कर लिया है। वर्तमान में लडकी प्रदेश के श्योपुर जिले में है, जहां पर लडकी के बयान लेने के लिए पुलिस की टीम भेजी गई है।