झारखंड में ऑटो पलटने से छात्रा की मौत, कई घायल
झारखंड में पलामू जिले के पंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बैदा मोड़ पर आज सड़क हादसे में एक छात्रा की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गयीं।;
पलामू । झारखंड में पलामू जिले के पंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बैदा मोड़ पर आज सड़क हादसे में एक छात्रा की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गयीं।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पाटन कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से दो ऑटो रिक्शा में सवार छात्राएं और शिक्षिका कला महोत्सव में भाग लेने मेदिनीनगर आ रही थीं। स्थानीय जिला स्कूल परिसर में कला महोत्सव का आयोजन किया गया था। इसी क्रम में पंडवा थाना क्षेत्र के बैदा मोड़ पर एक मोटरसाइकिल से ऑटो रिक्शा टकरा गयी। हादसे के बाद ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे में विद्यालय की छात्रा संजू कुमारी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि कुछ अन्य छात्राएं आशिंक रूप से घायल हो गयीं।
सूत्रों ने बताया कि शिक्षिका द्वारा इसकी जानकारी विद्यालय को दी गयी। सूचना पर स्कूल से दूसरा टेम्पो मंगाकर जख्मी छात्राओं को इलाज के लिए मेदिनीनगर पीएमसीएच में भेजा गया। हादसे में मोटरसाकिल सवार युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे बेहतर इलाज के लिए रांची-रिम्स रेफर कर दिया गया है।