शिवपुरी में तालाब में डूबने से बालिका की मौत
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के लुकवासा कस्बे के समीप स्थित एक तालाब में डूबने से एक बालिका की मौत हो गयी
By : एजेंसी
Update: 2019-10-04 13:25 GMT
शिवपुरी । मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के लुकवासा कस्बे के समीप स्थित एक तालाब में डूबने से एक बालिका की मौत हो गयी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार दस वर्षीय निशा कल तालाब में नहाने गयी, तभी नहाते समय गहरे पानी में चली गयी, जिससे डूबने से उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद पुलिस ने शव बरामद कर मामले की जांच आरंभ कर दी है।
वहीं जिले के बैराड़ थाना अंतर्गत ग्राम बैहरगवां के पास नदी घाट पर नहाने गए एक युवक की कल शाम डूबने से मृत्यु हो गई। युवक का नाम मलखान जाटव (22) बताया गया है।
इसके अलावा फिजिकल कॉलेज पुलिस थाना अंतर्गत इंदिरा कॉलोनी बस्ती में कल शाम एक व्यक्ति ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।