कुएं में गिरने से बालिका की मौत
मध्यप्रदेश के हरदा जिले में एक बालिका की कुएं में गिरने से मौत हो गई।;
By : एजेंसी
Update: 2019-12-29 16:47 GMT
हरदा। मध्यप्रदेश के हरदा जिले में एक बालिका की कुएं में गिरने से मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार टिमरनी तहसील की ग्राम पंचायत रायबोर की आवास कॉलोनी निवासी कक्षा पांचवी की छात्रा शिवानी लोगरे (11) शनिवार शाम अपने घर के पास अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी, इसी दौरान वह करीब 10 फीट गहरे पानी से भरे पंचायती कुएं में गिर गई। परिजनों को उसके कुएं में गिरने की सूचना मिली तो वे और मोहल्ले के लोगों ने शिवानी को कुएं से निकालकर टिमरनी तहसील मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने बालिका को मृत घोषित कर दिया। मृतका का आज पोस्टमार्टम किया गया।