राजस्थान में कूलर के करंट से बालिका की मौत

 राजस्थान के भरतपुर में नदबई थाना क्षेत्र के रोनिजा गांव में आज तड़के कूलर में करंट आने से एक बालिका की मौत हो गयी;

Update: 2017-08-12 11:59 GMT

भरतपुर।  राजस्थान के भरतपुर में नदबई थाना क्षेत्र के रोनिजा गांव में आज तड़के कूलर में करंट आने से एक बालिका की मौत हो गयी। करंट से बुरी तरह से झुलसी बालिका चंचल को तत्काल अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतका के परिजनों के अनुसार बालिका सवेरे कुलर के समीप खड़ी थी तभी उसका हाथ उस पर लग गया और करंट आने से वह कुलर से चिपक गयी जिससे वह बुरी तरह से झुलस गयी।
 

Tags:    

Similar News