बालिका से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान में अजमेर जिले के मांगलियावास थाना क्षेत्र में एक छह वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया;

Update: 2019-11-06 00:45 GMT

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के मांगलियावास थाना क्षेत्र में एक छह वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया।

थाना अधिकारी रामचन्द्र कुमावत ने बताया कि जीतू सिंह एक बालिका के साथ दुष्कर्म करके भाग गया। पीड़ित बालिका को उसके परिजन अजमेर के जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप भी जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय पहुंच गये।

उन्होंने बताया कि बच्ची के मां बाप की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 342, 363, 376 व 5/6 पोक्सो एक्ट में दर्ज करके कुछ ही घंटों के बाद जीतू सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।

Full View

Tags:    

Similar News