गिरी दोबारा अखाड़ा परिषद अध्यक्ष निर्वाचित

साधु संतो की जानी मानी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने महंत नरेन्द्र गिरी को परिषद का दोबारा अध्यक्ष और महंत हरि गिरी को महामंत्री चुना है।;

Update: 2019-10-11 14:26 GMT

प्रयागराज । साधु संतो की जानी मानी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने महंत नरेन्द्र गिरी को परिषद का दोबारा अध्यक्ष और महंत हरि गिरी को महामंत्री चुना है।

परिषद द्वारा शुक्रवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार के कनखल में बड़ा उदासीन अखाड़ा के आश्रम में गुरूवार को हुई बैठक में परिषद ने अगले पांच साल के लिए पंचायती निरंजनी अखाड़ा के सचिव महंत नरेन्द्र गिरी को दोबारा अध्यक्ष तथा जूना अखाड़ा के महंत हरि गिरी को एक बार फिर से महामंत्री चुना गया। इनका कार्यकाल जनवरी 2020 में पूरा हो रहा था।

बैठक में सभी 13 अखाडों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लेकर सर्वसम्मति से दोनो महंतों को परिषद के पदाधिकारी के पद के लिए अपनी स्वीकारोक्ति दी।
महंत नरेन्द्र गिरी और महंत हरी गिरी की देखरेख में अखाड़े 2021 के हरिद्वार कुंभ में भाग लेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News