गिरिराज सिंह ने लाल  बत्ती  हटाई

गिरिराज सिंह ने वीआईपी संस्कृति को समाप्त करने के इरादे से केन्द्र सरकार के लाल बत्ती हटाये जाने के निर्णय का आज स्वागत करते हुए कहा कि उन्होंने निर्णय के तुरंत बाद अपने वाहन से बत्ती हटा दी है;

Update: 2017-04-19 16:28 GMT

पटना।  केन्द्रीय सूक्ष्म ,लघु एवं मध्यम उपक्रम राज्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने वीआईपी संस्कृति को समाप्त करने के इरादे से केन्द्र सरकार के लाल बत्ती हटाये जाने के निर्णय का आज स्वागत करते हुए कहा कि उन्होंने निर्णय के तुरंत बाद अपने वाहन से बत्ती हटा दी है ।

 सिंह ने  कहा कि लाल बत्ती लगाने की व्यवस्था को एक मई से समाप्त करने की जानकारी मिलते ही तत्काल उन्होंने अपने वाहन पर से इसे हटा दिया है ।
यह एक स्वागत योग्य कदम है ।

उन्होंने कहा कि लाल बत्ती आम और खास की परिभाषा बन गयी थी । केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार के इस निर्णय से रोगी वाहन (एम्बुलेंस) को प्राथमिकता मिलेगी । कई बार लाल बत्ती लगे वाहनों के कारण गंभीर रूप से बीमार लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है ।
 

Tags:    

Similar News