जीना हास्पेल ने ली सीआईए की पहली महिला निदेशक के रूप में शपथ
जीना हास्पेल ने सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (सीआईए) की पहली महिला निदेशक के रूप में शपथ ली;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-22 11:09 GMT
वाशिंगटन। जीना हास्पेल ने सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (सीआईए) की पहली महिला निदेशक के रूप में शपथ ली। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, हास्पेल ने वर्जिनिया में सीआईए के मुख्यालय में संबोधित करते हुए कहा कि वह इस एजेंसी के नेतृत्व की कमान मिलने से सम्मानित महसूस कर रही हैं।
हास्पेल ने सीआईए में अपनी 30 वर्षो से अधिक की सेवा को करियर से अधिक बताया है।
हास्पेल ने कहा कि वह फील्ड में अधिक अधिकारियों को भेजने, विदेशी भाषा में सुधार और साझेदार देशों के साथ एजेंसी के संबंधों को मजबूत करने की इच्छुक हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस पद के लिए हास्पेल की योग्यता को सराहा।
इस समारोह के दौरान उपराष्ट्रपति माइक पेंस और सीआईए के पूर्व प्रमुख माइक पोम्पियो भी मौजूद रहे।