भूत बनकर ठगी करने वाले गिरफ्तार
डूंडासिवनी थाना क्षेत्र में भूत बनकर रुपए डबल करने का लालच दे ठगी करने वाले तीन आरोपियों को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि दो आरोपी फरार हैं;
सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के डूंडासिवनी थाना क्षेत्र में भूत बनकर रुपए डबल करने का लालच दे ठगी करने वाले तीन आरोपियों को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि दो आरोपी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल खांडेल ने बताया कि ग्राम झीलपिपरिया निवासी नरेश मर्सकोले ने शिकायत दर्ज कराई की उसके परिचित भागचंद्र चौकसे ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक लाख 51 हजार रूपए पैसा डबल करने का लालच देकर हडप लिए हैं।
घटना की जांच के बाद पुलिस ने गणेश, गुंठू और नन्हे को गिरफ्तार कर लिया, जबकि हिम्मू और नोखेलाल फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है।
बताया गया है कि आरोपियों ने नरेश से भूत बनकर पैसे डबल करने का लालच दिया और उससे एक लाख 51 हजार रुपए ठग लिया। पुलिस ने तीनों आराेपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया है।