गाजीपुर: टैंकर की चपेट में आने से महिला की मौत
उत्तर प्रदेश में गाजीपुर के नंदगंज क्षेत्र में आज टैंकर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक महिला की मृत्यु हो गयी और उसका देवर घायल हो गया।;
गाजीपुर। उत्तर प्रदेश में गाजीपुर के नंदगंज क्षेत्र में आज टैंकर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक महिला की मृत्यु हो गयी और उसका देवर घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार नारी पंचदेवरा निवासी डब्लू की पत्नी गुड़िया (35) अपने देवर पप्पू और छोटे बच्चे के साथ मोटरसाइकिल से नंदगंज आ रही थी।
करंडा क्षेत्र के बरहपुर पुलिया के पास नंदगज से चोचकपुर की तरफ जा रहे एक टैंकर मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी और टैंकर का पहिया गुड़िया के ऊपर चढ़ गया तथा पप्पू के पैर को भी कुचल दिया। संयोग से छोटी बच्ची सरस्वती दूर जा गिरी जिससे उसे हल्की चोट लगी।
सूत्रों के अनुसार गुडिया की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी। घायल पप्पू को नंदगज चिकित्सालय ले जाया गया जहां से डॉक्टरो ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। घटना के बाद चालक टैंकर छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।