शासकीय अधिकारियों से भी अध्यापन में मदद ली जा रही

सरकारी स्कूलों में जटिल विषय के शिक्षकों की कमी से जूझ रहे विद्यार्थियों की पढाई की रूकावट दूर करने के लिए विभिन्न विभागों में पदस्थ शासकीय अधिकारियों से भी अध्यापन में मदद ली जा रही;

Update: 2017-09-09 12:52 GMT

पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के सरकारी स्कूलों में जटिल विषय के शिक्षकों की कमी से जूझ रहे विद्यार्थियों की पढाई की रूकावट दूर करने के लिए विभिन्न विभागों में पदस्थ शासकीय अधिकारियों से भी अध्यापन में मदद ली जा रही है। 

जिला प्रशासन ने तहसीलदार, सहायक यंत्री तथा उप यंत्रियों को अपने आसपास के स्कूलों में पहुंच कर अध्यापन का भी काम सौंपा है। जिले के ज्यादातर स्कूलों में अंग्रेजी, गणित और विज्ञान विषय के प्राध्यापकों की भारी कमी है, जिससे परीक्षाफल पर बुरा असर पड़ रहा है। 

जिला शिक्षा अधिकारी एन कुजूर ने बताया कि जिले के स्कूलों में 341 व्याख्याता और 260 शिक्षकों की कमी से जूझना पड़ रहा है। इस समस्या को दूर करने के लिए आसपास के स्कूलों से शिक्षकों को वैकल्पिक व्यवस्था भी की गई थी, लेकिन इससे भी विद्यार्थियों की अध्यापन की समस्या दूर नहीं हो पाई है।  उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में तहसीलदार, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक यंत्री तथा उपयंत्रियों से भी अध्यापन कार्य में मदद ली जा रही है। 

Tags:    

Similar News