जर्मनी : शीशा बार में गोलीबारी, कोई हताहत नहीं

जर्मनी के दक्षिण-पश्चिम में स्थित स्टटगार्ट शहर के एक शीशा बार में हथियारबंद व्यक्ति ने हमला कर दिया;

Update: 2020-02-23 12:09 GMT

बर्लिन । जर्मनी के दक्षिण-पश्चिम में स्थित स्टटगार्ट शहर के एक शीशा बार में हथियारबंद व्यक्ति ने हमला कर दिया। स्थानीय मीडिया ने रविवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पुलिस ने कहा कि शनिवार को जब यह घटना हुई, तब इमारत में कोई मौजूद नहीं था। उन्होंने बताया कि हमलावर शायद भाग गया है और कोई घायल नहीं हुआ है।

इससे कुछ ही दिन पहले दक्षिण-पश्चिमी शहर हनाऊ में घातक गोलीबारी हुई थी।

बुधवार को हनाऊ में 43 वर्षीय एक व्यक्ति ने दो शीशा बारों में गोलीबारी कर नौ लोगों की हत्या कर दी थी। प्रवासी पृष्ठभूमि के व्यक्ति ने इसके बाद अपनी मां की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली थी।

Full View

Tags:    

Similar News