15 से 20 दिसम्बर तक जर्मनी दौरे पर राहुल गांधी, जानिए पूरा शेड्यूल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी 15 दिसम्बर को जर्मनी के दौरे पर जाने वाले हैं...उनका ये दौरा 15 दिसम्बर से शुरू होकर 20 दिसम्बर तक रहने वाला है...जानकारी के मुताबिक, अपने इस दौरे के दौरान राहुल प्रवासी भारतीयों और जर्मनी के मंत्रियों से मुलाकात करेंगे;

Update: 2025-12-10 08:34 GMT

राहुल गांधी का 15-20 दिसम्बर तक जर्मनी दौरा, बर्लिन में प्रवासी भारतीयों से करेंगे मुलाकात

  • राहुल गांधी का जर्मनी दौरा
  • 15-20 दिसम्बर तक जर्मनी में रहेंगे राहुल गांधी
  • बर्लिन में प्रवासी भारतीयों से मिलेंगे राहुल

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी 15 दिसम्बर को जर्मनी के दौरे पर जाने वाले हैं। उनका ये दौरा 15 दिसम्बर से शुरू होकर 20 दिसम्बर तक रहने वाला है। जानकारी के मुताबिक, अपने इस दौरे के दौरान राहुल प्रवासी भारतीयों और जर्मनी के मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। राहुल गांधी के साथ इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के चेयरपर्सन सैम पित्रोदा भी इस दौरे पर जाएंगे। ये जानकारी इंडियन ओवरसीज कांग्रेस की तरफ से दी गई है।


इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस ने जानकारी साझा करते हुए एक्स पर लिखा कि "हमें लोकसभा में विपक्ष के नेता और संसद सदस्य राहुल गांधी का स्वागत करते हुए गर्व हो रहा है, जो 17 दिसंबर, 2025 को बर्लिन में प्रवासी भारतीयों से मिलेंगे। यह कार्यक्रम पूरे यूरोप से भारतीय प्रवासी कांग्रेस के सभी अध्यक्षों को एक साथ लाएगा, जिससे राहुल गांधी के साथ प्रमुख मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक अनूठा मंच मिलेगा, विशेष रूप से कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने, प्रवासी भारतीयों के मुद्दों पर और यह पता लगाने के लिए कि आईओसी अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने और इसकी विचारधारा के प्रसार में कैसे महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।"

आईओसी ऑस्ट्रिया के अध्यक्ष औसाफ खान ने कहा कि इस कार्यक्रम में पूरे यूरोप से भारतीय प्रवासी कांग्रेस के अध्यक्ष मौजूद रहेंगे। औसाफ खान ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य कांग्रेस संगठन को मजबूत करना, प्रवासी भारतीयों के मुद्दों पर चर्चा करना और पार्टी की विचारधारा को लोगों तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा, ‘हम राहुल गांधी, सैम पित्रोदा, डॉ. अरथी कृष्णा और अन्य वरिष्ठ नेताओं से मार्गदर्शन पाने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।’

वहीं इस दायर को लेकर इंडियन ओवरसीज कांग्रेस की ब्रिटेन इकाई के महासचिव विक्रम दुहन ने बताया कि "लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी जी की जर्मनी यात्रा भारत की वैश्विक भूमिका पर संवाद करने के लिए एक मूल्यवान मंच प्रदान करेगी, साथ ही जर्मन सांसदों और भारतीय प्रवासी समुदाय के सदस्यों के साथ विचारों और अवसरों के आदान-प्रदान को बढ़ावा देगी।"

उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी जर्मन सांसदों और भारतीय समुदाय के प्रतिनिधियों से भी विचार-विमर्श करेंगे। जानकारी के अनुसार उनके इस 4 दिवसीय दौरे का पूरा शेड्यूल भी जल्द जारी कर दिया जाएगा। फिलहाल 17 दिसंबर को बर्लिन में उनका संबोधन कार्यक्रम फिक्स है जिसमें वो प्रवासी भारतीयों के मुद्दे पर बात करने वाले हैं। जैसा आप जानते हैं कि इससे पहले भी सितंबर में राहुल गांधी दक्षिण अमेरिका के चार देशों की यात्रा पर गए थे। 27 सितंबर को राहुल गांधी की ये यात्रा शुरू हुई थी। इस दौरान राहुल गांधी ब्राजील, कोलंबिया, पेरू और चिली का दौरा किया था और अब उनका ये जर्मनी दौरा जल्द होना है।

Full View

Tags:    

Similar News