आने वाले समय में जर्मनी की अर्थव्यवस्था को चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा: मर्केल

जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने डिजिटलीकरण युग में प्रतिस्पर्धा में पिछड़ रहे देश के उद्योगों को चेताया;

Update: 2018-03-22 11:47 GMT

बर्लिन।  जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने डिजिटलीकरण युग में प्रतिस्पर्धा में पिछड़ रहे देश के उद्योगों को चेताया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मर्केल के हवाले से बताया कि डिजिटलीकरण और वैश्विकरण की वजह से जर्मनी की अर्थव्यवस्था को बड़े बदलावों और चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।

मर्केल ने चीन की ओर इशारा करते हुए कहा, "हम जीवन के सभी क्षेत्रों में तेजी से डिजिटलीकरण होते देख रहे हैं। इसकी कोई गांरटी नहीं है कि जम4नी अगले पांच या 10 सालों में आर्थिक रूप से इतना ही समृद्ध रहेगा जितना आजा है। डिजिटलीकरण के सभी कारक जर्मनी या यूरोप में नहीं होंगे बल्कि अमेरिका और एशिया में होंगे।"

Full View

Tags:    

Similar News