जर्मन लीग : वूल्फ्सबर्ग ने बायर्न को बराबरी पर रोका

 वूल्फ्सबर्ग ने शुक्रवार को खेले गए जर्मन लीग मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन बायर्न म्यूनिख को 2-2 की बराबरी पर रोक दिया;

Update: 2017-09-23 14:04 GMT

म्यूनिख।  वूल्फ्सबर्ग ने शुक्रवार को खेले गए जर्मन लीग मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन बायर्न म्यूनिख को 2-2 की बराबरी पर रोक दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक एक समय बायर्न 2-0 से आगे था लेकिन मैक्सीमिलियन एर्नाल्ड और डेनियल डिदावी ने शानदार गोल करते हुए मेजबान टीम को अंक बांटने पर मजबूर कर दिया।

बायर्न के लिए रोबर्ट लेवांडोवस्की ने 33वें मिनट में पहला गोल किया था और फिर इसके नौ मिनट बाद अर्जेन रोबेन ने दूसरा गोल किया। इस ड्रॉ के बावजूद बायर्न जर्मन लीग तालिका में दूसरा स्थान पर बना हुआ है लेकिन वूल्फ्सबर्ग की टीम 11वें स्थान पर पहुंच गई है।  बायर्न को इस सीजन का पहला ड्रॉ खेलना पड़ा है।

Tags:    

Similar News