जर्मन लीग : बायर्न म्यूनिख तालिका में शीर्ष पर पहुंची

बायर्न म्यूनिख ने जर्मन लीग के 25वें दौर के मुकाबले में शनिवार को यहां वुल्फ्सबर्ग को 6-0 से करारी शिकस्त देते हुए तालिका में शीर्ष पायदान पर कब्जा कर लिया;

Update: 2019-03-10 17:22 GMT

म्यूनिख। बायर्न म्यूनिख ने जर्मन लीग के 25वें दौर के मुकाबले में शनिवार को यहां वुल्फ्सबर्ग को 6-0 से करारी शिकस्त देते हुए तालिका में शीर्ष पायदान पर कब्जा कर लिया है। पिछले वर्ष सितंबर के बाद से पहली बार बायर्न की टीम तालिका में पहला स्थान हासिल किया है। 

बीबीसी के अनुसार, बायर्न और दूसरे स्थान पर काबिज बोरुशिया डॉर्टमंड के 57-57 अंक हैं लेकिन गोल अंतर के आधार पर मौजूदा चैम्पियन आगे है। 

मैच का पहला गोल विंगर सर्गी ग्नाबरी ने 34वें मिनट में दागा। 

स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवानडोस्की ने तीन मिनट बाद गोल करते हुए अपनी टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया। 

दूसरा हाफ पूरी तरह से बायर्न के नाम रहा और विपक्षी टीम को वापसी का एक भी मौका नहीं मिला। 

मैच के 52वें मिनट में 18 गज के बॉक्स के पास से गोल करते हुए जेम्स रॉड्रिगेज ने स्कोर 3-0 कर दिया। 

थॉमस मुलर ने 76वें मिनट में टीम का चौथा गोल किया। 

बायर्न यहीं नहीं रुकी और अपना आक्रमण जारी रखा। 82वें मिनट में जोशुआ किमिख और 85वें मिनट में लेवानडोस्की ने मुकाबले का अपना दूसरा गोल दागा। 

Full View

Tags:    

Similar News