कोरोना पॉजिटिव पाए गए जॉर्जिया के प्रधानमंत्री गखारिया
जॉर्जिया के प्रधानमंत्री जियोर्गी गखारिया कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है;
By : एजेंसी
Update: 2020-11-03 01:57 GMT
त्बिलिसी। जॉर्जिया के प्रधानमंत्री जियोर्गी गखारिया कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है। जॉर्जिया के सरकार प्रेस दफ्तर से सोमवार को यह जानकारी दी। गत सप्ताह श्री गखारिया ने कहा था कि कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।
सरकारी बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री के सम्पर्क में आए कई सुरक्षा गार्ड भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
प्रेस दफ्तर ने कहा, ''जांच में प्रधानमंत्री जियोर्गी गखारिया कोरोना पॉजिटव पाए गए हैं। वह अच्छा महसूस कर रहे हैं और उनका घर पर उपचार चल रहा है।"