सभी मेट्रो स्टेशन पर सेवायें सामान्य : दिल्ली मेट्रो
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सभी मेट्रो स्टेशन पर सेवायें सामान्य एवं बहाल हो चुकी हैं।;
By : एजेंसी
Update: 2019-12-21 11:19 GMT
नयी दिल्ली। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सभी मेट्रो स्टेशन पर सेवायें सामान्य एवं बहाल हो चुकी हैं।
दिल्ली मेट्रो ने ट्वीट कर कहा, “ सुरक्षा के साथ सभी स्टेशनों पर प्रवेश और निकास द्वार खोल दिये गए हैं। सभी स्टेशनों पर फिर से सामान्य सेवाएं शुरू हो गई हैं।”
Security Update
Entry & exit gates at all stations have been opened.
Normal services have resumed in all stations.
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की सुबह सुरक्षा के मद्देनजर मेट्रो ने पहले जामिया मिलिया इस्लामिया, जसोला विहार, शाहीन बाग और अपराह्न बाद तक कई मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया था।