आम बजट लोकसभा में पारित

वित्त विधेयक 2019 आज लोकसभा में पारित होने के साथ ही वित्त वर्ष 2019-20 के 27 लाख 86 हजार 349 करोड़ रुपये के आम बजट पर सदन की मुहर लग गयी;

Update: 2019-07-18 18:56 GMT

नयी दिल्ली । वित्त विधेयक 2019 आज लोकसभा में पारित होने के साथ ही वित्त वर्ष 2019-20 के 27 लाख 86 हजार 349 करोड़ रुपये के आम बजट पर सदन की मुहर लग गयी।

लगभग पाँच घंटे चली चर्चा के बाद मूल विधेयक में आठ नये खंड जोड़े गये। सरकार की तरफ से प्रस्तुत 23 संशोधनों को भी सदन ने स्वीकार किया जबकि विपक्ष की ओर से प्रस्तुत पाँच संशोधन अस्वीकृत कर दिये गये। इनमें पेट्रोल और डीजल पर लगाये गये विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क तथा सड़क एवं बुनियादी ढाँचा उपकर वापस लेने संबंधी संशोधन भी शामिल हैं। 

विभिन्न मंत्रालयों तथा विभागों की अनुदान माँगों और उनसे जुड़े विनियोग विधेयकों को सदन ने पहले ही मंजूर कर दिया था। 

विधेयक के कई प्रावधान इस साल 01 अप्रैल और कुछ 05 जुलाई से ही प्रभावी हो गये हैं जबकि अन्य प्रावधानों में अधिकतर 01 सितम्बर से प्रभाव में आयेंगे। कुछ प्रावधान 01 नवंबर से प्रभावी होंगे। 

चर्चा का जवाब देते हुये वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विपक्षी सदस्यों द्वारा उठाये गये सवालों का बिन्दुवार उत्तर दिया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सदन में मौजूद थे। श्रीमती सीतारमण ने कहा कि बजट के प्रावधानों का उद्देश्य कारोबार को आसान बनाना तथा मेक इन इंडिया को बढ़ावा देना है ताकि देश का युवा रोजगार लेने वाला नहीं बल्कि रोजगार देने वाला बन सके।

 

Full View

Tags:    

Similar News