जनरल बिपिन रावत ने तेजस पर भरी हवाई उड़ान

सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने आज बेंगलुरू एयरो इंडिया 2019 शो के दौरान हल्के लड़ाकू विमान तेजस में हवाई उड़ान भरी और इसकी क्षमता को परखा;

Update: 2019-02-21 15:12 GMT

बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में 12वें एरो-इंडिया का आयोजन चल रहा है। सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने आज बेंगलुरू एयरो इंडिया 2019 शो के दौरान हल्के लड़ाकू विमान तेजस में हवाई उड़ान भरी और इसकी क्षमता को परखा।

जनरल रावत ने मेड इन इंडिया के तहत बनाए गए स्वदेशी लड़ाकू विमान पर सवारी के बाद इसे शानदार एयरक्राफ्ट बताते हुए कहा कि यह भारतीय वायुसेना की ताकत को और बढ़ाएगा।

इससे पहले, बेंगलुरू में एयरो इंडिया 2019 एयर शो के दूसरे दिन सेना प्रमुख विपिन रावत ने स्वदेशी निर्मित हल्के लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरी। वह विमान में उड़ान भरने से पहले हाथ हिलाते हुए नजर आए।

Full View

Tags:    

Similar News