गहलोत ने विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा कर महत्वपूर्ण कदम उठाया : जूली

 राजस्थान के श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली शहर एवं अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में कोरोना से मृतक आश्रित परिवारों को इस योजना से जोड़ने के उद्देश्य से दौरा कर रहे थेे;

Update: 2021-06-14 01:48 GMT

अलवर। राजस्थान के श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों एवं विधवा महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा कर इन परिवारों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने की दिशा मे महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

श्री जूली रविवार को यहां शहर एवं अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में कोरोना से मृतक आश्रित परिवारों को इस योजना से जोड़ने के उद्देश्य से दौरा कर रहे थेे। उन्होंने कहा कि विशेष आर्थिक पैकेज की अभिनव पहल से अनाथ हुए बच्चों को पुर्नवास की दिशा में निश्चित ही सहयोग मिलेगा। बच्चों को उनके सपने पूरे करने का अवसर मिले इसलिए राज्य सरकार ने कोविड-19 महामारी में अनाथ हुए बच्चों एवं विधवा महिलाओं के लिए विशेष पैकेज तैयार किया है।

उन्होंने शहर के कल्लूपाडा, अखैपुरा ,स्कीम नम्बर 5 तथा ग्रामीण विधानसभा के गांव धवाला, बरखेडा एवं केरवावाल में कोविड-19 के कारण असमय ही काल का ग्रास बने मृतक आश्रितों के परिवार जनों को सांत्वना देते हुए मौके पर ही सरकार की आर्थिक विशेेष योजना तथा पालनहार तथा विधवा पेंशन योजना के आवेदन भरवाऐं।

श्री जूली ने जिला कलक्टर को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी सात दिन में अलवर जिलें में कोरोना से अपना जीवन खो चुके मृतकों के परिवारों को चिन्ह्ति कर उन्हें राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में शामिल किया जाए।

Full View

Tags:    

Similar News