गहलोत ने भंवर लाल शर्मा को दी श्रद्धांजलि

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज यहां कांग्रेस वरिष्ठ नेता एवं सरदारशहर विधायक भंवरलाल शर्मा की पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी;

Update: 2022-10-09 17:57 GMT

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज यहां कांग्रेस वरिष्ठ नेता एवं सरदारशहर विधायक भंवरलाल शर्मा की पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

श्री गहलोत ने विद्याधर नगर में परशुराम भवन पहुंचकर श्री शर्मा को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की एवं शोकाकुल परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया।

इसके बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि बहुत ही दुःख हुआ कि वो आज हमारे बीच नहीं रहे, हम सबको आघात लगा है, पूरे परिवार को, श्री भंवरलाल शर्मा के फॉलोवर्स को ईश्वर शक्ति प्रदान करें कि वे इस दुःख को सहन कर सकें और दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करें।

मुख्यमंत्री ने कहा " पब्लिक ने आपको जिताया है तो जीतने के बाद में आपकी ड्यूटी बनती है कि आप पब्लिक के लिए क्या कर सकते हो उस मामले में भंवरलाल शर्मा जी का कोई मुकाबला नहीं है, यह मैंने अनुभव किया है। भंवरलाल जी के व्यक्तित्व से मैं समझता हूँ कि बाकि लोग प्रेरणा लेंगे।"

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से भंवरलाल शर्मा जुड़े हुए रहते थे मतदाताओं से, आम जनता से अपने क्षेत्र के विकास के लिए, अगर ऐसा ही तरीका चाहे किसी पार्टी के विधायक हो जो ये तरीका अपनाएगा वो कभी फेल नहीं हो सकता है, कामयाब होता है।

उन्होंने कहा " श्री शर्मा ने कभी किसी व्यक्ति को काम के लिए मना नहीं किया और वह
जीवन के आखिरी समय तक जनता के लिए समर्पित रहे और शनिवार को जब मैं उनकी कुशलक्षेम जानने अस्पताल गया तब भी लोगों के काम के लिए लिस्ट थमा दी गई।"
उल्लेखनीय है कि श्री शर्मा का सुबह एसएमएस अस्पताल में निधन हो गया था।

Full View

Tags:    

Similar News