नाकामियों को छिपाने के लिए केंद्र सरकार को कोस रही है गहलोत सरकार:सतीश पूनियां

राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर नाकामियों को छिपाने के लिए केंद्र सरकार को कोसने का आरोप लगाया;

Update: 2021-04-21 12:50 GMT

जयपुर।  राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर नाकामियों को छिपाने के लिए केंद्र सरकार को कोसने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह अपनी हर मांग केंद्र सरकार से करते हैं, जो पूरी की जाती है वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ, जिन्होंने ऑक्सीजन प्लांट को रिकाॅर्ड समय में बनवाकर समस्या का निदान भी किया है।

डा पूनियां ने आज अपने बयान में यह बात कही। उन्होंने कहा कि अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए केंद्र सरकार को कोसने वाले मुख्यमंत्री श्री गहलोत अपनी हर मांग केंद्र से करते हैं, जो पूरी की जाती है, लेकिन एक तरफ उत्तरप्रदेश के मुखिया श्री आदित्यनाथ हैं, जिन्होंने न केवल अपराध को नियंत्रित किया है बल्कि कोरोना संकट के चलते ऑक्सीजन प्लांट को रिकॉर्ड समय में बनवाकर समस्या का भी निदान किया।

Tags:    

Similar News