जीडीए सुरक्षाकर्मी ने होर्डिंग बोर्ड से बांध कर युवक को पीटा

सोमवार सुबह जीडीए सुरक्षाकर्मी द्वारा एक नाबालिग लड़के को चोरी के आरोप में पकड़ लिया  और फिर उस नाबालिग की पिटाई कर दी जिस पर वहां मौजूद किसी ने उस लड़के को सुरक्षाकर्मी द्वारा पीटते हुए वीडियो बना ली औ;

Update: 2018-03-27 15:33 GMT

गाजियाबाद। सोमवार सुबह जीडीए सुरक्षाकर्मी द्वारा एक नाबालिग लड़के को चोरी के आरोप में पकड़ लिया  और फिर उस नाबालिग की पिटाई कर दी जिस पर वहां मौजूद किसी ने उस लड़के को सुरक्षाकर्मी द्वारा पीटते हुए वीडियो बना ली और वायरल कर दी।

बताया जा रहा है कि गार्ड ने उस नाबालिग लड़के को जीडीए के गेट पर लगे बोर्ड से नाबालिग को बांधकर पीटा था जिस कारण उस लड़के चोट आई है वहां कुछ लोगो का कहना है कि जब उस लड़के ने चोरी की तो उसको पुलिस के हवाले करना चाहिए था लेकिन पीटने का कोई अधिकार नहीं था। जब यह मामला जीडीए वीसी ऋतु माहेश्वरी पर पहुंचा तो उन्होंने आरोपी सुरक्षाकर्मी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तत्काल निलंबित कर दिया।

प्राधिकरण में तैनात राकेश बाबू, संजीव, होमगार्डस एवं कलानाथ झा पर वीसी ने कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। दरअसल प्राधिकरण कार्यालय में डयूटी पर तैनात थे। इनके विरूद्व शिकायत प्राप्त हुई है कि इन्होंने एक विशाल नामक व्यक्तिको चोरी के आरोप में पकड़कर प्राधिकरण परिसर में लगे पोल में रस्सी से बांधकर रखा गया जो कि अमानवीय एवं अपराधिक प्रवृत्ति है। इस सम्बन्ध में उपाध्यक्ष महोदया द्वारा जांच कराते हुए सम्बन्धित के विरूद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। तत्क्रम में अनुशासनात्मक कार्यवाही दोषियों के विरूद्व की जा रही है।   

Full View

Tags:    

Similar News