हिन्दू नववर्ष में गायत्री दीप महायज्ञ
चैत्र नवरात्र एवं हिन्दू नववर्ष के अवसर पर गायत्री परिवार के द्वारा भव्य दीप महायज्ञ का आयोजन पं. सुन्दर लाल षर्मा चौक राजिम में किया गया
राजिम। चैत्र नवरात्र एवं हिन्दू नववर्ष के अवसर पर गायत्री परिवार के द्वारा भव्य दीप महायज्ञ का आयोजन पं. सुन्दर लाल षर्मा चौक राजिम में किया गया। इस अवसर पर हजारों दीप जलाकर नववर्ष का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक संतोष उपाध्याय थे। उन्होंने कहा कि हम अपनी संस्कार व संस्कृति को भूलते जा रहे है।
हमारे सभ्यता, संस्कार व संस्कृति को जीवंत बनाये रखने में गायत्री परिवार का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि हम भारतवासी सदैव विष्वकल्याण की बात सोचते है। श्री उपाध्यक्ष ने सभी क्षेत्रवासियों को हिन्दू नववर्ष एवं चैत्र नवरात्र की षुभकामनाएं एवं बधाई दी।
हरिशंकर सिन्हा ने कहा कि धर्म एवं संस्कृति के रक्षा के लिये जिम्मेदार लोगों को आगे आना चाहिये। तभी हम अपने देष को विष्व गुरू बना सकते है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभा साहू का विषेष योगदान रहा। इस अवसर पर सोमप्रकाष साहू मंडल अध्यक्ष, टीकम साहू जिला समन्वयक, परमानंद यादव युग पुराहित, महेष यादव, तुलाराम साहू श्रीराम संगीत कला केन्द्र राजिम, अमृत साहू, संतोष साहू, पूर्णिमा चन्द्राकर, अंजू नायक, चन्द्रलेखा गुप्ता, गजेन्द्र सिन्हा, सत्यनाथ साव, अषोक षर्मा, रामकुमार देवांगन, वंदना साहू, रामकुमार साहू, संजीव चन्द्राकर, कमल सिन्हा, अर्चना साहू, ताराचंद साहू, सुदर्षन वर्मा सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।