गावस्कर, कपिल, और सिद्धू को मिला इमरान के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान ने शपथग्रहण समारोह में भारतीय क्रिकेट जगत की नामचीन हस्तियों सुनील गावस्कर, कपिल देव और नवजोत सिंह सिद्धू को आमंत्रित किया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-11 10:32 GMT
इस्लामाबाद। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान ने शपथग्रहण समारोह में भारतीय क्रिकेट जगत की नामचीन हस्तियों सुनील गावस्कर, कपिल देव और नवजोत सिंह सिद्धू को आमंत्रित किया है।
डानन्यूज टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक पीटीआई के केंद्रीय अतिरिक्त सूचना सचिव फैसल जावेद खान के हवाले से बताया कि पार्टी ने 1992 विश्वकप क्रिकेट टीम को भी आमंत्रित किया है।
उल्लेखनीय है कि 1992 में इमरान की कप्तानी में पाकिस्तान की क्रिकेट टीम ने विश्वकप जीता था।
जावेद के मुताबिक खान का शपथग्रहण समारोह को 18 अस्त को होगा, हालांकि इस संबंध में अब तक कोई औपचारिक सूचना जारी नहीं की गयी है।