गौतमबुद्ध नगर : लॉकडाउन उल्लंघन के लिए 20 लोग गिरफ्तार

गौतमबुद्ध नगर में कोरोनावायरस का प्रकोप लागातार बढ़ रहा है और लॉकडाउन के साथ ही प्रशासन ने पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दिया है;

Update: 2020-04-22 02:31 GMT

गौतमबुद्ध नगर। गौतमबुद्ध नगर में कोरोनावायरस का प्रकोप लागातार बढ़ रहा है और लॉकडाउन के साथ ही प्रशासन ने पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दिया है, ताकि लोग घरों से बाहर कम निकलें और कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में साथ दें। लेकिन इसके बावजूद कई ऐसे लोग हैं, जो नियमों का उल्लंघन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। नोएडा में पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वालों के कुल 795 वाहनों को चेक किया, जिसमें कुल 323 वाहनों का चालान किया और आठ वाहनों को जब्त कर लिया, साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले 20 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

गौतमबुद्धनगर में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों के 102 मामले अब तक सामने आ चुके हैं, जिसमें से 43 मरीजों को ठीक हो जाने पर घर भेज दिया गया है, साथ ही अब कुल 59 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News