'गौतमबुद्ध विवि को विश्व स्तरीय बनाने पर होगा जोर'

गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय की ग्रेटर नोएडा ही नहीं देश दुनियां में अपनी पहचान बना लिया है, विश्वविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने के लिए विद्यार्थियों में अच्छा रुझान देखा गया है, सोमवार को नए सत्र 2018-19;

Update: 2018-03-13 15:10 GMT

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय की ग्रेटर नोएडा ही नहीं देश दुनियां में अपनी पहचान बना लिया है, विश्वविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने के लिए विद्यार्थियों में अच्छा रुझान देखा गया है, सोमवार को नए सत्र 2018-19 में प्रवेश के लिए औपचारिक शुरुआत हो चुकी है।

विश्वविद्यालय के कुलपति व मण्डलायुक्त डॉ. प्रभात कुमार व रजिस्ट्रार अशोक कुमार सिंह ने प्रवेश पुस्तिका जारीकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत कर दी है। गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए बुद्धिस्ट स्टडीज एवं बुद्धिस्ट टूरिज्म कोर्स की शुरुआत की गई है।

विवि में चल रहे 61 कोर्सों के लिए 2236 सीटों पर प्रवेश के लिए पूरे देश में 25 केन्द्रों पर प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी, इस सत्र में तीन केन्द्र आगरा, मेरठ और रायपुर को शामिल किया गया है।

ऑनलाइन आवेदन विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्रक्रिया 12 मार्च से शुरू हो चुकी है जो 14 मई तक चलेगी। अभ्यर्थी 18 मई से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। संयुक्त प्रवेश परीक्षा 27 मई को देश के सभी केन्द्रों पर आयोजित होगी व प्रवेश का परिणाम 7 जून का जारी कर दिया जाएगा। विवि के कुलपति प्रभात कुमार ने बताया कि गौतमबुद्ध विवि में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को फीस जमा करने की किसी प्रकार की परेशानी न हो उसके लिए वर्ष में दो बार फीस जमा करने की सहुलियत दिया।

प्रतिभावान विद्यार्थियों को मिलेगा स्कॉलरशिप

गौतमबुद्ध विवि में पढ़कर निकलने वाले विद्यार्थी अपना भविष्य संवार सके उसके लिए विवि प्रशासन स्कॉलरशिप योजना शुरु कर रही है। विवि में चल रहे कोर्स व विभाग में मेरिट लिस्ट में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप दिया जाएगा, जिसके लिए यमुना प्राधिकरण ने दो सौ करोड़ रुपए जारी कर दिया है, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से भी उम्मीद जतायी जा रही है कि फंड मिलेगा।

यूजीसी ने भी गौतमबुद्ध विवि के विकास के लिए फंड देने की संस्तुति दे दी है। विवि में पढ़ने वाले गरीबी रेखा से नीचे व अन्य कोटे के छात्रों को वरीयता के आधार पर सुविधा दी जाएगी।

परीक्षा प्रणाली व मूल्यांकन में होगा सुधार

विवि में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के साथ कापियों के मूल्यांकन में किसी प्रकार का भेदभाव न हो उसके लिए कापियों के वैल्यूएशन के लिए वाह्य परीक्षक व मूल्यांकन कर्ता को शामिल किया जाएगा। विवि में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को अच्छा पदक दिया जाएगा ताकि उनका प्रतिस्पर्धा के प्रति रुझान बढ़े।

कैपसूल कोर्स की होगी शुरुआत

विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को रोजगार मिल सके उसके लिए रोजगार परक कोर्स की शुरुआत की जाएगी,जिसमें उद्यमियों से भी सलाह ली जाएगी। विवि के कुलपति ने बताया कि इस विवि की स्थापना का उद्देश्य यहां पर संचालित कंपनियों को अच्छे कर्मचारी मिल सकें, इस लिए यहां पर रोजगार परक कोर्स को वरीयता दी जाएगी।

Full View

Tags:    

Similar News