गौतम बुद्ध का इंसानियत का संदेश आज की परिस्थितियों जरूरी :मायावती
बहुजन समाज पार्टी(बसपा) की अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायवती ने ’’बुद्ध पूर्णिमा’’ के अवसर पर देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-30 12:31 GMT
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी(बसपा) की अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायवती ने ’’बुद्ध पूर्णिमा’’ के अवसर पर देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
सुश्री मायावती ने जारी संदेश में कहा कि मानवतावाद के मसीहा तथागत गौतम बुद्ध का शांति, अहिंसा, करूणा और दया का संदेश सम्पूर्ण मानवता के लिए ऐसी अमूल्य निधि है जिसकी बदौलत अपने देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में शांति एवं सद्भाव का वातावरण सृजित किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि गौतम बुद्ध का शांति, इन्सानियत व भाईचारे का संदेश आज की परिस्थितियों में और भी ज़्यादा प्रासंगिक है तथा देश में आज इसकी अत्याधिक ज़रूरत भी महसूस की जा रही है।