गौर की हालत गंभीर

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की स्थिति गंभीर बनी हुयी है।;

Update: 2019-08-14 13:22 GMT

भोपाल । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की स्थिति गंभीर बनी हुयी है।

 गौर को हाल ही में यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें जीवनरक्षक प्रणाली (वेंटिलेटर) पर रखा गया है। लगभग नब्बे वर्षीय  गौर को श्वांस लेने में भी तकलीफ हो रही है। 

 गौर का इलाज कर रहे चिकित्सकों के अनुसार वे श्रेष्ठ से श्रेष्ठ इलाज कर रहे हैं। कुछ माह पहले  गौर को हृदयाघात और पक्षाघात की शिकायत हो चुकी थी और उस समय उन्हें बेहतर इलाज के लिए गुरूग्राम स्थित एक निजी अस्पताल भी भेजा गया था। 

Full View

Tags:    

Similar News