कोल्हापुर पहुंची गौरी हत्याकांड जांच टीम

16 सितंबर (वार्ता) कन्नड़ पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश हत्या मामले का जांच कर रहा कर्नाटक का विशेष जांच दल (एसआईटी) कल रात कोल्हापुर पहुंचा;

Update: 2017-09-16 19:51 GMT

कोल्हापुर। कन्नड़ पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश हत्या मामले का जांच कर रहा कर्नाटक का विशेष जांच दल (एसआईटी) कल रात कोल्हापुर पहुंचा।

जांच दल डाक्टर नरेन्द्र दाभोलकर, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता गोविंद पंसारे और एम एम कलबुर्गी की हत्या में भी इसी तरह के हथियार का उपयोग के संबंधों का जांच करेगा।

जांच दल कल रात यहां पहुंचा था और पंसारे हत्या मामले की जांच कर रही पुलिस से विस्तृत जानकारी मांगी।

जांच दल रामपुरिया पुलिस स्टेशन भी गया जहां दो मोटरसाइकिल सवारों ने 16 फरवरी 2015 को श्री पंसारे पर गोली चलायी थी।
आज सुबह जांच दल ने श्री पंसारे की हत्या से जुड़े सभी सूचनाएं एकत्र किये।

जांच दल सभी संभावनाओं पर विचार कर रहा है। जांच दल ने कुछ अन्य लाेगों से भी मुलाकात कर श्री पंसारे हत्या मामले की जानकारी ली।

डॉ नरेन्द्र दाभोलकर, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता गोविंद पंसारे और एम एम कलबुर्गी की हत्या में जिस तरह के हथियार का प्रयोग हुआ,उसी तरह के हथियार से सुश्री गौरी लंकेश की भी हत्या की गयी।

जांच दल आज सुबह कर्नाटक वापस लौट गया।

Tags:    

Similar News