ईरान में गैस विस्फोट, दो की मौत, चार घायल
ईरान की राजधानी तेहरान के नजदीक पकदश्त शहर में हुए गैस विस्फोट में एक घर पूरी तरह से नष्ट हो गया जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2020-12-18 08:59 GMT
तेहरान। ईरान की राजधानी तेहरान के नजदीक पकदश्त शहर में हुए गैस विस्फोट में एक घर पूरी तरह से नष्ट हो गया जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल हो गए।
इस हादसे में घर के मलबे के नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
समाचार एजेंसी मेहर ने गुरुवार को अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे में चार लोगों को बचा लिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक मलबे को हटाने और लोगों को बचाने के लिए राहत एवं बचाव कार्य जारी है।