अहमदाबाद में गैस सिलेंडर फटने से लगी आग, महिला समेत 3 लोग झुलसे

गुजरात के अहमदाबाद शहर में दिल्ली दरवाजा इलाके के एक मकान में गैस सिलेंडर फटने से एक महिला सहित तीन लोग झुलस गए;

Update: 2019-08-19 00:50 GMT

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद शहर में दिल्ली दरवाजा इलाके के एक मकान में गैस सिलेंडर फटने से एक महिला सहित तीन लोग झुलस गए।

अग्निशमन विभाग के कर्मी ने बताया कि दिल्ली दरवाजा की कोट की रांग में नूर मोहम्मद (65) के मकान में शाम को अचानक गैस सिलेंडर फट जाने से आग लग गयी। सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियों के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए और करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। लेकिन हादसे में नूर मोहम्मद, एक महिला और एक अन्य पुरुष झुलस गए। तीनों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एक अन्य घटना कलापीनगर बस स्टैंड के पास हुयी जिसमें शाही रेफ्रिरजरेशन नाम की दुकान में आज रात को शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी। दमकल की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर थोड़ी देर में आग पर काबू पा लिया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। 

Full View

Tags:    

Similar News