गार्बिने मुगुरुजा ने लिया सिडनी क्वार्टर फाइनल से नाम वापस
स्पेन की टेनिस खिलाड़ी गार्बिने मुगुरुजा ने बुधवार को जांघ में चोट के कारण सिडनी इंटरनेशनल क्वार्टर फाइनल्स से अपना नाम वापस ले लिया;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-11 12:25 GMT
सिडनी। स्पेन की टेनिस खिलाड़ी गार्बिने मुगुरुजा ने बुधवार को जांघ में चोट के कारण सिडनी इंटरनेशनल क्वार्टर फाइनल्स से अपना नाम वापस ले लिया। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, मुगुरुजा ने 2018 के अपने दूसरे मैच में नीदरलैंड्स की किकी बर्टेस को सीधे सेटों में 6-3, 7-6 (8-6) मात दी थी।
मुगुरुजा ने एक बयान में कहा, "मैंने जब से अभ्यास करना शुरू किया तब से मुझे अपनी दाईं जांघ में दर्द हो रहा था। कल मुझे अच्छा लगा और मैं खेलना चाहती थी। लेकिन आज मैच के दौरान दर्द पूरे समय बना रहा।"
पूर्व नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी मुगुरुजा ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट आस्ट्रेलियन ओपन से पहले यह कदम उठाया है।