कचरा संग्रहण घोटाला: कांग्रेस ने दर्ज कराया मुकदमा

प्रतापसिंह खाचरियावास के नेतृत्व में आज कांग्रेस पार्षद दल के प्रतिनिधिमण्डल ने जयपुर में कचरा संग्रहण में भ्रष्टाचार काे लेकर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में मुकदमा दर्ज कराया है

Update: 2017-08-11 18:05 GMT

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रतापसिंह खाचरियावास के नेतृत्व में आज कांग्रेस पार्षद दल के प्रतिनिधिमण्डल ने जयपुर में कचरा संग्रहण में भ्रष्टाचार काे लेकर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में मुकदमा दर्ज कराया है। 

कांग्रेस ने दायर परिवाद में आरोप लगाया कि जयपुर में कचरा संग्रहण में नगर निगम तथा जनप्रतिनिधि की मिली भगत से भ्रष्टाचार हो रहा है। 

बाद में खाचरियावास ने बताया कि बीवीजी कंपनी महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में ब्लेक लिस्टेड कंपनी है। इस बारे में कंपनी को ठेका देते समय निगम को जानकारी दे दी गई थी लेकिन स्वायत शासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी, मेयर अशोक लाहोटी एवं आयुक्त रवि जैन के सहयोग से इस कंपनी को ठेका दे दिया गया। 

उन्होंने आरोप लगाया कि उक्त कंपनी ने ठेके की शर्तों का उल्लंघन करते हुये कचरा संग्रहण का ठेका सात अन्य कंपनियों को 30 प्रतिशत कम राशि पर दे दिया जिससे उसे प्रतिमाह बिना कचरा संग्रहण किये दो करोड़ पांच लाख रूपये प्राप्त हो जायेंगे। 

Tags:    

Similar News