एफसी पुणे सिटी टीम में शामिल गानी अहमद निगम और साहिल पवार
एफसी पुणे सिटी ने बुधवार को दो रिजर्व खिलाड़ियों गानी अहमद निगम और साहिल पवार को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन की अपनी मुख्य टीम में शामिल किया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-13 17:08 GMT
पुणे। एफसी पुणे सिटी ने बुधवार को दो रिजर्व खिलाड़ियों गानी अहमद निगम और साहिल पवार को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन की अपनी मुख्य टीम में शामिल किया है।
फॉरवर्ड खिलाड़ी गानी और डिफेंडर साहिल डिफेंडर व्यान वाज और पवन कुमार का स्थान लेंगे।
आईएसएल द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार, "आईएसएल के दिशा निर्देशों के अनुसार क्लब घरेलू खिलाड़ियों को अपने पांचवें, 10वें और 15वें मैच के बाद अपनी रिजर्व टीम से मुख्य टीम में शामिल कर सकते हैं।"
गानी और साहिल दोनों 14 दिसंबर को बेंगलुरू एफसी के खिलाफ होने वाले मैच में कोच रेंको पोपोविक की टीम के लिए चयन के लिए उपलब्ध होंगे।