हिस्ट्रीशीटर नागेश की हत्या करने वाले गैंग के खिलाफ हुई गैगस्टर की कार्यवाही

कोतवाली क्षेत्र के गांव नीमका के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर नागेश की हत्या करने वाले गैंग के मुखिया चमन व 6 साथियों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर की कार्यवाही की है;

Update: 2023-04-14 03:29 GMT

जेवर। कोतवाली क्षेत्र के गांव नीमका के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर नागेश की हत्या करने वाले गैंग के मुखिया चमन व 6 साथियों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर की कार्यवाही की है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह चैहान ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर गांव नीमका के रहने वाले चमन व उसके गैंग के सदस्यों की जांच की गई। जांच के दौरान पाये गये तथ्यों के आधार पर गैंग लीडर चमन समेत उसके 6 साथियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही की गई है। उन्होने बताया कि चमन व उसके गैंग का गौतमबुद्धनगर, बुलन्दशहर, अलीगढ, हाथरस व मथुरा में काफी आतंक है।

गैंग का लीडर चमन अपने साथियों सोमेश गौतम उर्फ सीटू निवासी कदम विहार टाउनशिप थाना रिफाइनरी मथुरा, प्रवीण निवासी बिरजापुर थाना हाइवे मथुरा तथा हाल निवासी इन्द्रा विकास कलौनी थाना हाइवे मथुरा, दिलीप निवासी बिरजापुर थाना हाइवे मथुरा, जितेन्द्र निवासी कृष्णाकुंज कालोनी रांची बांगर थाना रिफाइनरी मथुरा, विजय निवासी नौबिसा सौंख थाना मगोर्रा मथुरा व विकास निवासी घाटमपुर उचा गांव थाना सादाबाद हाथरस के साथ मिलकर एक संगठित गिरोह का संचालन कर अवैध धन कमाने के लिये गैग संचालित कर अनके जिलों व एनसीआर क्षेत्र में लूट व हत्या जैसे जघन्य अपराध किये जाते हैं।

कोतवाली पुलिस द्वारा गैंग की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये गैग लीडर चमन व उसके साथियों के खिलाफ जनपदीय हत्यारा गैंग पंजीकृत कर गैंगस्टर की कार्यवाही की गई है। ज्ञात हो कि गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर चमन ने षडयंत्र के तहत 1सितम्बर2022 को नीमका निवासी नागेश उर्फ बिलोरी की हत्या कर क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी।

Full View

Tags:    

Similar News